डब्ल्यूटीए वेनेटो टेनिस ओपन टूर्नामेंट के एकल प्री-क्वार्टर में इटली के गैबा में आज शाम भारत की अंकिता रैना का मुकाबला रोमानिया की इरिना बारा से होगा। इससे पहले सोमवार को रैना ने राउंड 32 में चेक रिपब्लिक की डोमिनिका साल्कोवा को 7-5, 6-3 से हराया था।
वेनेटो ओपन एक डब्ल्यूटीए 125-स्तरीय पेशेवर महिला टेनिस टूर्नामेंट है।