अगस्त 15, 2025 9:16 पूर्वाह्न | AnkitaDhyani | GrandSlamJerusalem2025tournament

printer

भारत की अंकिता ध्यानी ने ग्रैंड स्लैम जेरूसलम 2025 टूर्नामेंट में 2000 मीटर स्टीपलचेज़ का खिताब अपने नाम किया

एथलेटिक्स में, भारत की अंकिता ध्यानी ने इज़राइल में आयोजित ग्रैंड स्लैम जेरूसलम 2025  टूर्नामेंट में 2000 मीटर स्टीपलचेज़ का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ, उन्होंने इस स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। अंकिता ने 6 मिनट 13 दशमलव नौ दो सेकंड का समय लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया। इज़राइल की एडवा कोहेन दूसरे और डेनमार्क की जूलियन ह्विद तीसरे स्थान पर रहीं।

 

इससे पहले एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पारुल चौधरी ने 2000 मीटर स्टीपलचेज़ में  6 मिनट 14.38 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।

   

अंकिता की जीत से उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है। 13 से 21 सितंबर तक जापान में आयोजित होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उन्हें फायदा मिलेगा।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला