अगस्त 15, 2025 10:46 पूर्वाह्न | AkankshaSalunkhe | AnahatSingh | BegaOpenSquashChampionship

printer

भारत की आकांक्षा सालुंखे और अनाहत सिंह ने बेगा ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

भारत की आकांक्षा सालुंखे और अनाहत सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में बेगा ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

 

महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में कल पांचवीं वरीयता प्राप्त आकांक्षा सालुंखे ने ऑस्ट्रेलिया की सोफी फडेली को 3-2 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त अनाहत सिंह ने ऑस्ट्रेलिया की सारा कार्डवेल को 3-0 से शिकस्त दी।

 

अनाहत का सामना आज दक्षिण अफ्रीका की हेले वार्ड से और आकांक्षा का सामना ऑस्ट्रेलिया की चौथी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंड्रा हेडन से होगा।