श्रीलंका में भारत का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए, भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने आज सुबह कोलंबो में IPKF स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
उन्होंने तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति के संदेश के अंश पढ़े।स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
इस अवसर पर, श्रीलंकाई नौसेना बैंड ने “कदम कदम बढ़ाए जा” सहित देशभक्ति के गीत भी प्रस्तुत किए। श्रीलंका के जाफना, कैंडी और हंबनटोटा स्थित अन्य राजनयिक कार्यालयों ने भी अपने-अपने स्थानों पर समारोह आयोजित किए।