भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप टी20 प्रतियोगिता में भाग लेने कोलंबो पहुंच गई है। यह प्रतियोगिता आगामी शुक्रवार से श्रीलंका के दांबुला में शुरू हो रही है।
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम प्रतियोगिता के पहले दिन चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। प्रतियोगिता के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल की टीम है जबकि मेजबान श्रीलंका और मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश ग्रुप बी में है।
पूर्व चैंपियन भारतीय टीम इस बार एक बार फिर से एशिया कप टी20 ट्रॉफी जीतना चाहेगी। भारतीय टीम ने 2018 को छोड़कर अब तक की सभी प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है। 2018 में फाइनल में भारतीय टीम बांग्लादेश से हार गई थी।