मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2024 1:06 अपराह्न | Kiran Pahal | Paris Olympic

printer

भारतीय ट्रैक एथलीट किरण पहल पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए महिलाओं की चार सौ मीटर दौड़ स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया

भारतीय ट्रैक एथलीट किरण पहल ने अगले महीने पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए महिलाओं की चार सौ मीटर दौड़ स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हरियाणा की 24 वर्षीय किरण ने कल पंचकूला में आयोजित राष्ट्रीय अंतर-राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में 50.92 सेकेंड में यह दौड़ पूरी की। ओलंपिक में प्रवेश के लिए मानक समय 50.95 सेकेंड है।

  

किरण पहल महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में हिमा दास के बाद दूसरी सबसे तेज भारतीय धावक बन गई हैं। हिमा दास ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में 50.79 सेकेंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। महिलाओं का 400 मीटर दौड़ का फ़ाइनल आज आयोजित होगा। ओलंपिक में प्रवेश को लेकर भारतीय खिलाडियों के लिए अंतर-राज्य चैंपियनशिप आखिरी मौका है।