भारतीय ट्रैक एथलीट किरण पहल ने अगले महीने पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए महिलाओं की चार सौ मीटर दौड़ स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हरियाणा की 24 वर्षीय किरण ने कल पंचकूला में आयोजित राष्ट्रीय अंतर-राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में 50.92 सेकेंड में यह दौड़ पूरी की। ओलंपिक में प्रवेश के लिए मानक समय 50.95 सेकेंड है।
किरण पहल महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में हिमा दास के बाद दूसरी सबसे तेज भारतीय धावक बन गई हैं। हिमा दास ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में 50.79 सेकेंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। महिलाओं का 400 मीटर दौड़ का फ़ाइनल आज आयोजित होगा। ओलंपिक में प्रवेश को लेकर भारतीय खिलाडियों के लिए अंतर-राज्य चैंपियनशिप आखिरी मौका है।