टेनिस में भारत के सुमित नागल कल इटली में पेरुगिया चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने 32वें दौर में बोस्निया और हर्जेगोविना के नर्मन फैटिक को सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से हराया। इस जीत से नागल एटीपी लाइव रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 73वीं रैंकिंग पर पहुंच गए।
प्री-क्वार्टर फाइनल में आज नागल का मुकाबला इटली के एलेसेंड्रो जियानेसी से होगा।
नागल ने इससे पहले पिछले रविवार को जर्मनी में एक रोमांचक मुकाबले में स्विट्जरलैंड के अलेक्जेंडर रिटशर्ड को 6-1, 7-6, 6-3 से हराकर हेइलब्रोनर नेकारकप चैलेंजर खिताब जीता था।