अगले महीने होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की कल घोषणा की गई। यह चैंपियनशिप 27 सितम्बर से पांच अक्टूबर तक नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
भारत में पहली बार आयोजित हो रही चैंपियनशिप में स्टार भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल की अगुवाई में 19 महिला खिलाडि़यों सहित 73 एथलीट चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हैं। तीन बार के पैरालंपिक विजेता ऊंची कूद के खिलाडी मरियप्पन थंगावेलु को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
टोक्यो और पेरिस पैरालंपिक में कांस्य और रजत पदक जीतने वाले शरद कुमार भी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। पेरिस पैरालंपिक क्लब थ्रो के स्वर्ण पदक विजेता धर्मबीर नैन और दो बार कांस्य पदक जीतने वाली धाविका प्रीति पाल को उद्घाटन समारोह में भारत का ध्वजवाहक चुना गया है।