इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में कल जमशेदपुर एफसी और मोहन बागान सुपर जायंट के बीच मुकाबला 1-1 गोल की बराबरी पर रहा। जमशेदपुर में जे.आर.डी. टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले के बाद जमशेदपुर एफसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
टूर्नामेंट में आज, हैदराबाद एफसी का सामना हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में शाम 5 बजे बेंगलुरु एफसी से होगा, जबकि केरला ब्लास्टर्स एफसी का मुकाबला कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से होगा।