भारतीय रेल गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर श्रद्धालुओं की यात्रा सुगमता के लिए दो विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा। रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इसकी घोषणा की। रेल मंत्रालय ने बताया कि पटना साहिब स्पेशल और पुरानी दिल्ली स्पेशल ट्रेन सेवा कल से शुरू होंगी। पटना साहिब स्पेशल ट्रेन पटना से चलकर आनंदपुर साहिब पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी रास्ते में लखनऊ, मुरादाबाद और अंबाला में रुकेगी।
पुरानी दिल्ली स्पेशल ट्रेन पुरानी दिल्ली से चलकर आनंदपुर साहिब पहुंचेगी और आनंदपुर साहिब से चलकर दिल्ली आएगी। दोनों तरफ की यात्रा में यह सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, सरहिंद और न्यू मोरिंडा स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे ने यात्रियों से सुगम यात्रा अनुभव के लिए इन विशेष सेवाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।