जुलाई 8, 2024 11:35 पूर्वाह्न | Badminton | India

printer

भारतीय खिलाड़ियों ने सेंट डेनिस री-यूनियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष और महिला सिंगल्स खिताब जीते

भारत ने सेंट डेनिस री-यूनियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष और महिला सिंगल्स खिताब जीत लिए हैं। पुरुष सिंगल्स में भारत के तरुण मानेपल्ली ने जापान के यूदेई ओकिमोतो को 21-15, 21-15 से हराया। यह तरुण के लिए इस वर्ष का दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने कजाखस्तान इंटरनेशनल चैलेंज प्रतियोगिता जीती थी।

महिला सिंगल्स फाइनल में भारत की तस्नीम मीर ने रक्षिता श्री को 21-15, 21-19 से हराकर खिताब जीता।

पुरुष डबल्स फाइनल में प्रकाश राज और गौस शाइक की भारतीय जोड़ी को फ्रांस के जुलियन माय़ो और विलियम विलेगर से 9-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।