इटली के पेरूगिया में चल रहे एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स में भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सुमित ने कल क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के मैक्स कासनीकोव्स्की को 6-4, 7-5 से हराया। छठी वरीयता प्राप्त नागल ने दस दिनों में लगातार आठ मैच जीतकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है। आज सेमीफाइनल में उनका मुकाबला स्पेन के बर्नाबे जपाटा मिरालेज से होगा।
Site Admin | जून 15, 2024 7:23 पूर्वाह्न | ATP Challenger | Sumit Nagal
एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल
