मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 10, 2024 8:51 अपराह्न | Indian para shooters | Rubina Francis | Swaroop Unhalkar

printer

भारतीय पैरा निशानेबाज रूबिना फ्रांसिस और स्वरूप उन्हाल्कर ने पेरिस पैरालंपिक का कोटा हासिल कर लिया है

भारतीय पैरा निशानेबाज रूबिना फ्रांसिस और स्वरूप उन्हाल्कर ने आज ‘वाइल्डकार्ड’ (बाईपारटाइट नियम) के अंतर्गत पेरिस पैरालंपिक का कोटा हासिल कर लिया है। इससे इन खेलों में पैरा निशानेबाजों की संख्या 10 हो गई है।

भारतीय पैरालंपिक समिति ने रूबिना ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 और स्वरूप ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल एचएच1 स्‍पर्धा में वाइल्डकार्ड स्थान के लिए आग्रह किया था।

पिछले साल हांग्झोउ एशियाड खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज रूबिना और स्वरूप अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में निरंतर प्रदर्शन करते रहे हैं जिससे भारतीय पैरा निशानेबाज ने वाइल्डकार्ड स्थान के लिए आग्रह करने का फैसला किया।