भारतीय नौसेना का अत्याधुनिक हाइड्रोग्राफिक पोत आईएनएस निर्देशक आज विशाखापत्तनम में नौसेना में शामिल हो गया। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आईएनएस निर्देशक के जलावतरण समारोह में कहा कि भारतीय नौसेना आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत सर्वोत्तम जल सर्वेक्षण पोत बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का भरपूर उपयोग कर रही है। सर्वेक्षण पोत परियोजना का दूसरा पोत आईएनएस निर्देशक, जल क्षेत्र का सर्वेक्षण करने के साथ नौवहन और समुद्री परिचालन में सहायता के लिए तैयार किया गया है। 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री वाला यह पोत देश के जलक्षेत्र का मानचित्रण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।