मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

भारतीय नौसेना 15 जनवरी को मुंबई के नौसैनिक डॉकयार्ड में तीन युद्धपोतों को करेगा शामिल

भारतीय नौसेना 15 जनवरी को मुंबई के नौसैनिक डॉकयार्ड में तीन युद्धपोतों–नीलगिरी, सूरत और वागशीर को अपने बेडे में शामिल करने जा रही है। नीलगिरी, 17ए स्‍टील्‍थ फ्रिगेट श्रेणी परियोजना का अग्रणी पोत है। सूरत, 15बी स्‍टील्‍थ विध्‍वंसक श्रेणी का चौथा और निर्णायक परियोजना का पोत है। वहीं, वागशीर, स्‍कॉर्पीन श्रेणी परियोजना की छठी और निर्णायक पनडुब्‍बी है।

ये युद्धपोत, भारतीय नौसेना की युद्धक क्षमताओं में महत्‍वपूर्ण वृद्धि करेंगे। ये युद्धपोत स्‍वदेशी पोत निर्माण के क्षेत्र में देश की पूर्व प्रतिष्ठित स्थिति का परिचायक है। सभी युद्धपोतों की रूपरेखा और निर्माण पूर्ण रूप से मुंबई मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स लिमिटेड में किया गया है।

नीलगिरि, शिवालिक श्रेणी के पोतों का एक उन्‍नत संस्‍करण है। यह महत्‍वपूर्ण खुफिया विशेषताओं और उन्‍न प्रौद्योगिकी के जरिये मुश्किल से रेडार की पकड में आने वाला पोत है।

सूरत कोलकाता श्रेणी के विध्‍वंसक पोतों का निर्णायक संस्‍करण है। इसकी डिजाइन और क्षमताओं में ठोस सुधार किया गया है।

वागशीर , विश्‍व के कलवरी श्रेणी के अत्‍यधिक शांत और विविध डीजल-विद्युत संचालित पनडुब्बियों में से एक है।