अक्टूबर 3, 2024 8:06 पूर्वाह्न | Indian High Commissioner to Sri Lanka

printer

श्रीलंका में भारतीय उच्‍चायुक्‍त संतोष झा ने श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके को जीत पर बधाई दी

श्रीलंका में भारतीय उच्‍चायुक्‍त संतोष झा ने कल श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से राष्‍ट्रपति सचिवालय में मुलाकात की और उन्‍हें उनकी जीत पर बधाई दी। इस दौरान श्री झा ने भारत और श्रीलंका के बीच घनिष्‍ठ मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

 

श्री झा ने कहा कि भारत श्रीलंका के विकास में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की श्रीलंका इस क्षेत्र में एक शांतिपूर्ण और स्थिर राष्‍ट्र के रूप में उभर कर सामने आएगा।