अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने एक उन्नत पासपोर्ट प्रणाली शुरू की है। यह 28 अक्तूबर, 2025 से संयुक्त अरब अमीरात में सभी भारतीय नागरिकों को एम्बेडेड चिप वाले ई-पासपोर्ट जारी कर रही है। नया वैश्विक पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए पासपोर्ट सेवाओं में प्रमुख तकनीकी प्रगति का प्रतीक है।
28 अक्तूबर से, सभी पासपोर्ट आवेदकों को पासपोर्ट सेवाओं का लाभ लेने के लिए नए ऑनलाइन पोर्टल – mportal.passportindia.gov.in/gpsp/AuthNavigation/Login का उपयोग करना होगा। नई प्रणाली में अनिवार्य परिवर्तन, संयुक्त अरब अमीरात में पासपोर्ट संबंधी सेवाओं को प्राप्त करने वाले सभी भारतीय प्रवासियों पर लागू होता है।
बिना पासपोर्ट जानकारी में परिवर्तन वाले आवेदकों के लिए प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया गया है। आवेदकों को केवल अपना पुराना संदर्भ क्रमांक दर्ज करना होगा, जिससे उनके पिछले आवेदन के दौरान इस्तेमाल की गई पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से सत्यापन शुरू हो जाएगा। आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी तस्वीरें निर्देशों के अनुरूप हों।