भारतीय क्रिकेट टीम 6 से 14 जुलाई के बीच 5 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की श्रृंखला के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। जिम्बाब्वे ने श्रृंखला के लिए अपनी सत्रह सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी और अनुभवी बल्लेबाज सिकंदर रजा जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी करेंगे।
दूसरी ओर, भारत ने पहले ही जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभालेंगे। भारतीय टीम में ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मीडिया को बताया कि वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ जिम्बाब्वे जाएंगे, लेकिन टीम के साथ नया कोच श्रीलंका के साथ होने वाली श्रृंखला से जुड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि कोच और चयनकर्ता दोनों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी।