रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय सेना अग्निवीरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीर अजय कुमार को प्रदान वेतन और परिलब्धियों पर भारतीय सेना का स्पष्टीकरण साझा किया है। सेना ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया। यह भी कहा गया है कि भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया।
सेना ने कहा है कि अग्निवीर अजय के परिवार को 98 लाख 39 हजार रुपये की कुल बकाया रकम का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। यह भी कहा गया है कि अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लगभग 67 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता और दूसरे लाभों से जुड़ी रकम का भी भुगतान पुलिस सत्यापन के बाद उनके खाते के अंतिम निपटारे के बाद कर दिया जाएगा। इस तरह लगभग एक करोड पैंसठ लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। सेना ने फिर से जोर देकर कहा है कि उन सभी दिवंगत नायकों, जिनमें अग्निवीरों सहित सभी दिवंगत सैनिक शामिल हैं, उनके परिवारों को बकाया वेतन और परिलब्धियों का भुगतान तेजी से कर दिया जाता है।