भारतीय सेना का एक दल रूस में कल से शुरू हो रहे बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास ज़ापद 2025 में भाग लेने के लिए आज रवाना हो गया। सात दिन के इस अभ्यास का उद्देश्य सैन्य सहयोग बढ़ाना, अंतर-संचालन क्षमता में सुधार और पारंपरिक युद्ध तथा आतंकवाद-रोधी अभियानों में रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं के आदान-प्रदान का मंच प्रदान करना है।
रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि भारतीय सेना के दल का नेतृत्व कुमाऊँ रेजिमेंट की एक बटालियन के साथ-साथ अन्य सैनिक भी कर रहे हैं। भारतीय दल में सेना के 57 जवान, वायु सेना के सात और नौसेना का एक जवान शामिल है।
मंत्रालय ने कहा कि इस अभ्यास में सैनिक संयुक्त योजना, सामरिक प्रशिक्षण और विशेष हथियार कौशल जैसे विभिन्न मिशनों में हिस्सा लेंगे।
यह अभ्यास संयुक्त परिचालन क्षमताओं को निखारने, उभरती तकनीकों को एकीकृत करने और बहुराष्ट्रीय युद्ध परिस्थितियों में सैन्य संचालन का महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान करेगा।