भारतीय तीरंदाज कुशल दलाल ने लक्ज़मबर्ग में जीटी ओपन इंडोर वर्ल्ड सीरीज़ के पुरुष कंपाउंड वर्ग का खिताब जीत लिया है।
कुशल ने पूर्व विश्व नंबर एक तीरंदाज अमरीका के स्टीफन हैनसेन को डबल शूट-ऑफ में हराकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले, सेमीफाइनल में कुशल ने विश्व चैंपियन फ्रांस के निकोलस जेरार्ड को हराया था।
भारत के गणेश मणिरत्नम तिरुमुरु ने अंडर-21 पुरुष कंपाउंड वर्ग में कांस्य पदक जीता।