मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 17, 2025 7:32 पूर्वाह्न | GT Open Indoor World Series | Indian Archer | Kushal Dalal

printer

भारतीय तीरंदाज कुशल दलाल ने जीटी ओपन इंडोर वर्ल्ड सीरीज़ के पुरुष कंपाउंड वर्ग का जीता खिताब

भारतीय तीरंदाज कुशल दलाल ने लक्ज़मबर्ग में जीटी ओपन इंडोर वर्ल्ड सीरीज़ के पुरुष कंपाउंड वर्ग का खिताब जीत लिया है।

कुशल ने पूर्व विश्व नंबर एक तीरंदाज अमरीका के स्टीफन हैनसेन को डबल शूट-ऑफ में हराकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले, सेमीफाइनल में कुशल ने विश्व चैंपियन फ्रांस के निकोलस जेरार्ड को हराया था।

भारत के गणेश मणिरत्नम तिरुमुरु ने अंडर-21 पुरुष कंपाउंड वर्ग में कांस्य पदक जीता।