मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 16, 2025 7:04 पूर्वाह्न | Air Force Exercise – Garuda | France | Indian Air Force

printer

भारतीय वायु सेना फ्रांस में द्विपक्षीय वायु सेना अभ्‍यास- गरूड़ 25 के 8वें संस्‍करण में भाग लेगी

भारतीय वायु सेना आज से फ्रांस में द्विपक्षीय वायु सेना अभ्‍यास- गरूड़ 25 के आठवें संस्‍करण में भाग लेगी। वायुसेना 27 नवंबर तक फ्रांस के वायु और अंतरिक्ष बल के साथ अभ्‍यास करेगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य वास्‍तविक संचालन वातावरण में सामरिक नीति और प्रक्रिया में सुधार लाना है। मंत्रालय ने कहा है कि इससे पेशेवर बातचीत, संचालन ज्ञान का आदान-प्रदान और दोनों वायु सेनाओं के बीच श्रेष्‍ठ कार्यों के साझा करने का भी अवसर मिलेगा।

अभ्‍यास के दौरान भारतीय वायु सेना के एसयू-30एमकेआई विमान फ्रांस के बहुउद्देशीय लड़ाकू विमानों के साथ अभ्‍यास करेंगे, जिसमें हवा से हवा में मार करने, वायु रक्षा और संयुक्‍त आक्रामक अभियान पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा।