भारतीय वायुसेना आज चंडीगढ़ में मिग-21 विमान को विदाई देगी। समारोह, साठ वर्ष से भी अधिक समय तक देश की सेवा करने वाले इस विमान के एक युग के अंत का प्रतीक है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
उनके साथ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सेवानिवृत वायु सेना प्रमुख वी.आर. चौधरी भी मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि मिग-21 भारतीय वायुसेना का एक गौरवशाली प्रतीक और एक निडर योद्धा है जिसने अपनी वीरता पीढ़ियों तक कायम रखी है।