मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2025 8:06 अपराह्न | Indian Air Force

printer

भारतीय वायु सेना ने तेलंगाना के बाढ़ में फंसे आठ ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला

तेलंगाना में, भारतीय वायु सेना ने आज राजन्ना सिरसिला जिले में बाढ़ में फंसे आठ ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला। आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि 26 घंटे से ज़्यादा समय से फंसे आठ लोगों को भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों ने सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया।

गृह राज्य मंत्री बी. संजय कुमार ने हेलीकॉप्टरों की तैनाती के लिए केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री का धन्यवाद किया। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि तत्काल सहायता पहुंचान के लिए दोनों हेलीकॉप्टर सिरसिला में तैनात रहेंगे।

इस बीच कामारेड्डी और निज़ामाबाद जिलों में आज कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई, जबकि राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश जारी है। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

हैदराबाद से नागपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर तीन स्‍थानों पर सड़क धंसने के बाद यातायात बाधित हो गया है। वाहनों को परिवर्तित मार्गों से भेजा जा रहा है।

इस बीच सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मेडक, कामारेड्डी, राजन्ना सिरसिला, निर्मल और निज़ामाबाद जिलों में विभिन्न स्थानों पर बाढ़ के पानी में फंसे 600 से ज़्यादा लोगों को बचाया है। दीवार गिरने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कार में सवार दो लोग कार सहित बह गये।