मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 9:55 अपराह्न | flood relief | Indian Air Force | Jammu | North Punjab

printer

भारतीय वायुसेना ने उत्‍तरी पंजाब और जम्‍मू में बाढ़ के राहत अभियानों में तेजी लाई

भारतीय वायुसेना ने उत्‍तरी पंजाब और जम्‍मू में बाढ़ के राहत अभियानों में तेजी लाई है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एमआई-17 और चिनूक हेलिकॉप्‍टरों ने डेराबाबा नानक, पठानकोट और अखनूर सेक्‍टर के बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्रों से सेना और सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों सहित फंसे हुए नागरिकों को निकालने के लिए 55 से अधिक उड़ाने भरीं। प्रभावित क्षेत्रों में विशिष्‍ट राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बलों की तीव्र गतिविधि में सुविधा पहुंचाने के लिए परिवहन विमान सी-130 को तैनात किया गया है। इन अभियानों में दो सौ 15 व्‍यक्तियों को बचाया गया है। पिछले तीन दिनों में प्रभावित क्षेत्रों में सात हजार किलोग्राम से अधिक आवश्‍यक राहत सामग्री पहुंचाई गई है। मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा प्रयास उत्‍तरी पंजाब में किये जा रहे हैं। यहां उच्‍च जल स्‍तरों के बने रहने के कारण स्थिति अत्‍यधिक जटिल है। इस कारण सड़क संपर्क प्रभावित हुआ है। समय पर निकासी और आवश्‍यक सामग्री का वितरण सुनिश्चित करने के लिए सेना, सीमा सुरक्षा बल, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और स्‍थानीय प्रशासन के साथ समन्‍वय में राहत अभियानों को कार्यान्वित किया जा रहा है।