मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 7:19 पूर्वाह्न

printer

कज़ाकिस्तान के शिमकेंट में 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत ने दो स्वर्ण जीते, कुल पदक 82

कज़ाकिस्तान के शिमकेंट में 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत ने पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में दो स्वर्ण जीते। इनमें से एक पदक व्यक्तिगत स्पर्धा में और दूसरा टीम स्पर्धा में मिला। रियो ओलिम्पियन गुरप्रीत सिंह ने व्यक्तिगत स्पर्धा में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता जबकि अमनप्रीत सिंह को रजत पदक मिला। इन दोनों ने हर्ष गुप्ता के साथ मिलकर टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल किया।

 

 

भारतीय निशानेबाजों ने जूनियर स्पर्धाओं में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा। भारत को 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर टीम और 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक मिले।

 

 

25 मीटर जूनियर स्टैंडर्ड पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में, सूरज शर्मा ने रजत और तनिष्क नायडू ने कांस्य पदक जीते। इन दोनों ने मुकेश नेलावल्ली के साथ मिलकर टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर टीम स्पर्धा में, समी उल्लाह खान, एड्रियन कर्माकर और कुशाग्र सिंह राजावत की तिकड़ी ने भारत को एक और स्वर्ण पदक दिलाया।

 

 

इसके साथ ही चैंपियनशिप में भारत के कुल पदकों की संख्या 82 हो गई है, जिसमें 44 स्वर्ण, 20 रजत और 18 कांस्य पदक शामिल हैं।

 

 

निशानेबाजी चैंपियनशिप आज संपन्न होगी। आज महिला 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा, पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा और पुरुष जूनियर वर्ग के मैच होंगे।