दिसम्बर 12, 2024 7:49 पूर्वाह्न | India | Junior Asia Cup | Thailand

printer

भारत महिला जूनियर एशिया कप में आज भारत का मुकाबला थाईलैंड से

हॉकी में, भारत आज मस्कत में खेले जा रहे महिला जूनियर एशिया कप के अपने चौथे और अंतिम लीग मैच में थाईलैंड से भिड़ेगा। कल, भारत को अपने तीसरे मैच में चीन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ, चीन नौ अंकों के साथ पूल-ए में शीर्ष पर है, जिससे सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो गई, जबकि भारत छह अंकों के साथ मलेशिया के साथ दूसरे स्थान पर है। सेमीफाइनल शनिवार को और फाइनल रविवार को होगा। भारत ने जापान में आयोजित पिछले संस्करण में फाइनल में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर खिताब जीता था।