मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 9, 2024 7:49 अपराह्न | global cooperative conference

printer

भारत 25 से 30 नवंबर तक नई दिल्‍ली में वैश्विक सहकारी सम्‍मेलन का आयोजन करेगा

भारत 25 से 30 नवंबर तक नई दिल्‍ली में वैश्विक सहकारी सम्‍मेलन का आयोजन करेगा। सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. अशीष कुमार भूटानी ने आज नई दिल्‍ली में मीडिया को इसकी जानकारी दी। डॉ. कुमार ने कहा कि पांच दिवसीय यह सम्‍मेलन सहकारी आंदोलन के लिए नये समाधानों, तकनीकी और सर्वोत्‍तम प्रयासों की खोज पर केंद्रित है।

 

उन्‍होंने कहा कि यह गर्व का क्षण है कि वैश्विक सहकारी गठबंधन के 130 वर्षों के इतिहास में भारत पहली बार यह सम्‍मेलन आयोजित करेगा। वैश्विक सहकारी गठबंधन के महानिदेशक जेरोन डगलस ने कहा कि विश्‍व भर में 30 लाख सहकारी समितियां हैं, जिसमें भारत की सर्वाधिक समितियां शामिल हैं।