भारत ने पाकिस्तान को “आतंकवाद का वैश्विक केंद्र” बताते हुए उसकी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने इसे विडंबना बताया है कि इस्लामाबाद आतंक से लड़ने में सबसे आगे होने का दावा करता है। कल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 20 से अधिक संयुक्त राष्ट्र-सूचीबद्ध आतंकवादी संस्थाओं को पनाह देता है और सीमा पार आतंकवाद को भी समर्थन प्रदान करता है। श्री हरीश ने कहा कि भारत जैश-ए-मोहम्मद और हरकत उल मुजाहिदीन जैसे दर्जनों अन्य समूहों के माध्यम से पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकवादी कृत्यों का शिकार रहा है। उन्होंने कश्मीर पर पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि यह पाकिस्तान ही है जिसने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों पर अवैध कब्जा कर रखा है। श्री हरीश ने कश्मीर के बारे में पाकिस्तान के दुष्प्रचार का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे जमीनी हकीकत नहीं बदल सकती।