इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आज शाम नई दिल्ली में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विक साईंराज रंकीरेड्डी की जोड़ी का मुकाबला मलेशिया के गोह स्ज़े फेई (Goh Sze Fei) और नूर ईज्जु़द्दीन (Nur Izzuddin) से होगा। मैच के.डी. जाधव इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय जोड़ी ने कल शाम क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के जिन यॉग और कॉग मिन ह्युक को 21-10, 21-17 से हराया था।