मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 14, 2024 8:47 पूर्वाह्न | Dhinidhi Desinghu | Likith SP | Swimming

printer

सिंगापुर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप 2024 में भारत के लिकिथ एसपी और धिनिधि देसिंघु ने जीते कांस्य पदक

तैराकी में भारत के लिकिथ एसपी और धिनिधि देसिंघु ने सिंगापुर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप 2024 में दो कांस्य पदक जीते हैं। शीर्ष तैराक लिकिथ एसपी ने पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में एक मिनट और दो सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में धिनिधि देसिंघु ने दो मिनट पांच सेकंड का समय निकालकर कांस्य पदक जीता। सिंगापुर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप को तैराकों के लिए 23 जून की समय सीमा से पहले पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के आखिरी मौके के रूप में भी देखा जा रहा है।

 
 
 
 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला