सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा है कि भारत सभी क्षेत्रों में नारी शक्ति का अभूतपूर्व उदय देख रहा है। आज नई दिल्ली में महिलाओं और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण पर मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने उनके सम्मान, गरिमा और आत्म-सम्मान को बनाए रखने के सरकार के संकल्प पर ज़ोर दिया।
श्री मुरुगन ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू करने के कारण देश का लिंग अनुपात प्रति एक हज़ार पुरुषों पर एक हजार बीस महिलाओं तक पहुँच गया है। डॉ. मुरुगन ने आगे कहा कि पीएम आवास योजना से 2 करोड़ 75 लाख लोगों को फायदा हुआ है।