मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 17, 2025 9:37 अपराह्न

printer

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है भारतः डॉ0 जितेन्द्र सिंह

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने आज कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है। भारत में 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं। यह देश की उद्यमशीलता का प्रमाण है। वे मुंबई में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-सीएसआईआर के इनोवेशन कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 

डॉ. सिंह ने कहा कि यह कॉम्‍प्‍लेक्‍स उच्‍च वैज्ञानिक अवसंरचना और कौशल पर आधारित अत्याधुनिक इनोवेशन-कम-इनक्यूबेशन की सुविधा का केंद्र है। उन्होंने कहा कि इसको स्टार्ट-अप और लघु उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

 

इस कार्यक्रम में सीएसआईआर संस्थानों से स्टार्ट-अप, लघु उद्योग और अन्य संस्थानों को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की सुविधा प्रदान की गई।