अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने आज कहा कि भारत सभी अल्पसंख्यकों के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित देश है। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत का वसुधैव कुटुम्बकम का विचार, देश में सभी के लिए समान अधिकार और अवसर सुनिश्चित करता है। श्री कुरियन ने कहा कि पाली और प्राकृत को शास्त्रीय भाषाओं की सूची में शामिल करने का सरकार का हाल में लिया गया निर्णय भाषाई अल्पसंख्यकों को मजबूत करने की दिशा में उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।