मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2025 8:51 पूर्वाह्न | convenientports. | FoodandAgricultureOrganization | India | UnitedNations

printer

भारत, संयुक्‍त राष्‍ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के सहयोग से, विश्‍व स्‍तरीय सुविधाजनक बंदरगाहों का करेगा निर्माण

भारत, संयुक्‍त राष्‍ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के सहयोग से, विश्‍व स्‍तरीय सुविधाजनक बंदरगाहों का निर्माण करेगा। 
 
 
मत्‍स्‍य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत मत्‍स्‍य विभाग ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के साथ तकनीकी सहयोग संधि पर हस्‍ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत देश के तीन प्रमुख बंदरगाह- दीव में वनकबरा, पुद्दुचेरी में कराइकल और गुजरात के जखाऊ बंदरगाह पर तीन सौ उनहत्‍तर करोड़ अस्‍सी लाख रुपये निवेश किए जाएंगे। 
 
 
मत्‍स्‍य विभाग के सचिव डॉक्‍टर अभिलक्ष लिखी ने राष्‍ट्रीय खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण अनुकूल, किफायती और सामाजिक रूप से समावेशी मत्‍स्‍य प्रणाली विकसित करने के सरकार के लक्ष्य पर बल दिया। उन्‍होंने मत्‍स्‍य बंदरगाहों की सक्षमता और कुशल कार्य निष्‍पादन में डिजिटल प्‍लेटफॉर्म तथा फाइव-जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन जैसी उन्‍नत प्रौदोगिकी की भूमिका का उल्‍लेख किया।