मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 13, 2024 5:28 अपराह्न | India | Rajnath Singh

printer

सरकार का लक्ष्य अगले पांच साल में देश का रक्षा निर्यात बढ़ाकर 50 हजार करोड़ रुपये करना है- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य अगले पांच साल में देश का रक्षा निर्यात बढ़ाकर 50 हजार करोड़ रुपये करना है। आज अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए उन्होंने कहा कि भारत पहले ही 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा उपकरण निर्यात कर चुका है, जो ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि सरकार एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती है और देश की सुरक्षा और सुरक्षा बलों का कल्याण उनकी प्राथमिकता बनी रहेगी।

श्री सिंह ने मंत्रालय की पहले 100 दिनों की कार्य योजना पर एक समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की, जिसमें उन्होंने पूर्व सैनिक कल्याण विभाग से संबंधित प्रमुख मुद्दों को संबोधित करते हुए पूर्व सैनिकों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। हिंद महासागर क्षेत्र के बढ़ते रणनीतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए रक्षा मंत्री ने इस कार्यकाल में अपनी पहली यात्रा के लिए विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान को चुना है।