मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 17, 2025 6:33 अपराह्न

printer

दूर-संचार और डिजिटल-क्षेत्रों में विश्‍व का अग्रणी देश बन गया है भारतः ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

केंद्रीय संचार मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने आज कहा है कि भारत दूर-संचार और डिजिटल क्षेत्रों में विश्‍व का अग्रणी देश बन गया है। उन्‍होंने आज नई दिल्‍ली में डिजिटल भारत निधि पोषित 4जी मोबाईल साइट्स पर संचार साथी मोबाईल ऐप, राष्‍ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 और इंट्रा सर्किल रोमिंग का शुभारंभ किया।

 

श्री सिधिया ने दूर-संचार की क्रांतिकारी शक्ति पर बल देते हुए कहा कि यह क्षेत्र अब देश के विकास को संचालित करने वाला क्षेत्र बन गया है। संचार साथी पोर्टल की सहायता से चोरी हुए 25 लाख फोन में से अब तक 15 लाख का पता लगा लिया गया है।

 

उन्‍होंने कहा कि यूपीआई के जरिए देश में पिछले वर्ष लगभग 247 लाख करोड रूपये के करीब 172 अरब लेनदेन हुए हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि संचार साथी पहल संरक्षक के रूप में कार्य करेगी और प्रत्‍येक व्‍यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

 

    संचार साथी मोबाईल ऐप का उद्देश्‍य तत्‍काल नागरिक केंद्रित सेवाएं उपलब्‍ध कराना है। राष्‍ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 वर्ष 2030 तक उच्‍च गति के ब्रॉडबैंड और कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।

 

डिजिटल भारत निधि पोषित 4जी मोबाईल साइट्स पर इंट्रा सर्किल रोमिंग एक ही टॉवर से कई दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को सेवाएं प्रदान करेगी। इससे उपभोक्‍ताओं को निर्बाध सेवा की सुविधा मिलेगी।