पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा है कि भारत हमेशा से टिकाऊ जीवन शैली, जलवायु-अनुकूल विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक सहयोग का प्रबल समर्थक रहा है।
श्री सिंह ने यह बात कल अफ्रीकी देश केन्या में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा के सातवें सत्र में कही। उन्होंने कहा कि पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य के लिए आवश्यक है कि वृद्धि दर को बनाए रखा जाए और नीतियां पर्यावरण के अनुकूल रहें।
श्री कीर्तिवर्धन ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ऐसे समाधानों के समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है जिनसे पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के बीच संतुलन बना रहे क्योंकि यही मौजूदा और भावी पीढ़ी के हित में है।