आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में आज दुबई में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद ढाई बजे शुरू होगा। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं। इस मैच की विजेता मंगलवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। हारने वाली टीम का बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होगा।
इस बीच, कल रात कराची में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया।
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर और दो गेंद में केवल एक सौ उन्नासी रन ही बनाये। जो रूट ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। मार्को जेन्सन और वियान मुल्डर ने तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने केवल उनतीस ओवर और एक गेंद में तीन विकेट पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया। रासी वान डेर डुसेन शांत ने 72 और हेनरिक क्लासेन ने 64 रन का योगदान दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।