मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 1, 2025 7:05 पूर्वाह्न | EuropeanFreeTrade | India

printer

भारत-यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता आज से लागू

भारत-यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता (टीईपीए) आज से लागू हो गया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि इस समझौते पर पिछले साल 10 मार्च को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए थे। ईएफटीए एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय समूह है जिसके पास वस्तुओं और सेवाओं के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ाने के कई अवसर हैं।

 

ईएफटीए के सदस्य देश आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड हैं। इनमें से स्विट्जरलैंड भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है उसके बाद नॉर्वे का स्थान आता है। व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौता एक आधुनिक और महत्वाकांक्षी समझौता है। भारत द्वारा हस्ताक्षरित किसी भी मुक्त व्यापार समझौते में पहली बार शामिल किया गया है, जो निवेश और रोज़गार सृजन से जुड़ी है।

 

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, इस साल फरवरी से एक समर्पित ईएफटीए डेस्क भी चालू हो गया है। भारत में निवेश विस्तार और परिचालन स्थापित करने में ईएफटीए व्यवसायों का समर्थन करने के लिए निवेश सुविधा के लिए एक एकल-खिड़की तंत्र है। यह डेस्क निरंतर व्यापार-सरकार संवाद को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिक चैनल के रूप में भी कार्य करेगा, जिससे भारत और ईएफटीए भागीदारों के बीच निरंतर सहभागिता सुनिश्चित होगी।