भारत ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास में अपना पहला मिक्सड टीम पदक पक्का कर लिया है। गुवाहाटी में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने कोरिया को 44-45, 45-30, 45-33 से हराया।
सेमीफाइनल में कल भारत का सामना एशियाई अंडर-19 मिक्स्ड टीम चैंपियन इंडोनेशिया से होगा। इंडोनेशिया, चीनी ताइपे को 45-35, 45-35 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा है।