मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 13, 2024 1:58 अपराह्न | India | Papua New Guinea

printer

पापुआ न्यू गिनी में विनाशकारी भूस्खलन से उत्पन्न तबाही से निपटने के लिए भारत ने लगभग 19 टन सहायता सामग्री लेकर विमान रवाना किया

 

भारत ने पापुआ न्यू गिनी के इंगा प्रांत में विनाशकारी भूस्खलन से उत्पन्न तबाही से निपटने के लिए लगभग 19 टन सहायता सामग्री लेकर एक विमान रवाना कर दिया है। पिछले महीने भारत ने पापुआ न्यू गिनी के लिए 10 लाख अमरीकी डॉलर सहायता के पैकेज की घोषणा की थी। 

 

उसने सहायता के अपने मंच प्रशांत सागर द्वीप सहयोग संस्थान (एफआईपीआईसी) के प्रति अपनी वचनबद्धता के निर्वहन के तौर पर सहायता की वर्तमान खेप भेजी है।

 

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया है कि सहायता की इस खेप में 13 टन आपदा राहत सामग्री भेजी गई है। इसमें अस्थायी आश्रय, पानी की टंकियां, स्वच्छता किट, भोजन सामग्री और 6 टन दवाएं, डेंगू और मलेरिया निदान किट तथा शिशु आहार सहित चिकित्सा उपकरण शामिल हैं।