भारत ने कल जिनेवा में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) मुख्यालय में स्थायी प्रतिनिधि स्तर की बैठक में कोलंबो प्रक्रिया के अध्यक्ष के रूप में अपनी पहली बैठक की अध्यक्षता की। कोलंबो प्रक्रिया के सचिवालय की मेजबानी अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन करता है। इसका मुख्यालय जिनेवा में है। विदेश मंत्रालय में वाणिज्य दूत, पासपोर्ट, वीजा और भारतीय मामलों के सचिव मुकतेश परदेशी ने आगामी अध्यक्ष के रूप में विशेष संबोधन दिया।
उन्होंने कोलंबो प्रक्रिया के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और इसके सदस्यों के बीच साझेदारी को बढावा देने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। भारत ने अगले दो सालों के लिए कोलंबो प्रक्रिया को और भी मजबूत बनाने के लिए अपनी कार्ययोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बैठक में कोलंबो प्रक्रिया के उद्देश्यों को लेकर साझेदारी और साझा दृष्टिकोण पर सकारात्मक चर्चा हुई।