सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत वाणिज्यिक रूप से सड़क निर्माण में उपयोगी जैव-बिटुमेन उत्पादन करने वाला विश्व में पहला देश बन गया है। बिटुमेन हाइड्रोकार्बन का एक काला चिपचिपा मिश्रण है। यह कच्चे तेल से प्राप्त होता है और इसका उपयोग सड़क निर्माण में किया जाता है।
नई दिल्ली में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद – सी एस आई आर प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समारोह को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सी एस आई आर को बधाई दी। श्री गडकरी ने कहा कि यह पहल पराली के जलने से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को कम करने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि जैव-बिटुमेन विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है।
इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करके भारत स्वच्छ और हरित राजमार्ग के नए युग में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि यह पहल कचरा से संपदा मिशन और आत्मनिर्भर भारत संबंधी देश के दृष्टिकोण को सहयोग देने में भी सहायक होगी।