मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 15, 2024 11:42 पूर्वाह्न | India | Marshall Islands

printer

भारत और मार्शल आइलैंड्स का मैत्रीपूर्ण आपसी संबंधों का लंबा इतिहास है जिनका वर्षों के साथ विस्तार हुआ: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज कहा कि भारत और मार्शल आइलैंड्स का मैत्रीपूर्ण आपसी संबंधों का लंबा इतिहास है जिनका वर्षों के साथ विस्तार हुआ है। मार्शल आइलैंड्स में सामुदायिक विकास की चार परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के अवसर पर संदेश में डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि प्रशांत क्षेत्र में यह आइलैंड्स केवल छोटे द्वीप नहीं हैं बल्कि विशाल समुद्री देश हैं। 

 
 
उन्‍होंने कहा कि सतत विकास की खोज में प्रशांत क्षेत्र के द्वीपों को समर्थन देना भारत अपनी जिम्मेदारी मानता है। विदेश मंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएं, गरीबी उन्मूलन  और स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल साझा चुनौतियां हैं जिनसे भारत और मार्शल आइलैंड्स को मिलकर निपटने की आवश्यकता है। उन्‍होंने कहा कि भारत को इस संबंध में प्रशांत द्वीपों का साझेदार होने का विशेषाधिकार है।