दिसम्बर 5, 2025 9:54 अपराह्न | India and Russia

printer

भारत और रूस ने आतंकवाद व उग्रवाद से निपटने में सहयोग मजबूत करने की पुष्टि की

 

भारत और रूस ने आतंकवाद, उग्रवाद, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध, धन शोधन, आतंकवादी वित्तपोषण और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी जैसी चुनौतियों और खतरों से निपटने के क्षेत्र में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। एक संयुक्त वक्तव्य में, दोनों नेताओं ने आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही, आतंकवादी वित्तपोषण नेटवर्क और सुरक्षित पनाहगाहों सहित सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद को रोकने और उसका मुकाबला करने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की। दोनों नेताओं ने पहलगाम, जम्मू और कश्मीर और रूस में क्रोकस सिटी हॉल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।
दोनों देशों ने अल-कायदा, आईएसआईएस/दाएश और उनके सहयोगियों सहित संयुक्त राष्ट्र-द्वारा घोषित आतंकी गुटो और संस्थाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई का भी आह्वान किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला