नवम्बर 21, 2025 8:39 पूर्वाह्न | #IndiaIsrael #FTA

printer

एफटीए के लिए वार्ता शुरू करने के लिए संदर्भ शर्तों पर भारत और इजराइल ने किए हस्ताक्षर

भारत और इजराइल ने तेल अवीव में मुक्त व्यापार समझौते -एफटीए के लिए वार्ता शुरू करने के लिए संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर किए हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और इज़राइल के अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री नीर बरकत ने इन शर्तों पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि दोनों देश एक व्यापक एफटीए पर चर्चा करने पर सहमत हुए हैं, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को नया रूप देना है।

 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह व्यापार, आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए एक संतुलित, व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए पर बातचीत को सुगम बनाने की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित समझौता वस्तुओं और सेवाओं दोनों में बेहतर बाज़ार पहुँच, पूँजी प्रवाह, निवेश और व्यापार के अवसर खोलेगा। इस अवसर पर इज़राइल के मंत्री नीर बरकत ने भारत के साथ उद्यम में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की और कहा कि भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहा है और भविष्य में एक महान वैश्विक शक्ति बनेगा।