भारत और फ़िनलैंड ने व्यापार और निवेश, डिजिटलीकरण, क्वांटम कंप्यूटिंग, 5G-6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्थिरता, स्वच्छ प्रौद्योगिकी और चक्रीय अर्थव्यवस्था सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग मज़बूत करने पर सहमति व्यक्त की है।
विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) सिबी जॉर्ज ने आज हेलसिंकी में फ़िनलैंड के विदेश मंत्रालय में स्थायी सचिव जुक्का सलोवारा के साथ 13वें भारत-फ़िनलैंड विदेश कार्यालय परामर्श की सह-अध्यक्षता की। विदेश मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने परामर्श में भारत-फ़िनलैंड द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की।
मंत्रालय ने कहा कि भारत फ़िनलैंड को यूरोपीय संघ और नॉर्डिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भागीदार मानता है। फ़िनलैंड पक्ष ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र संपन्न करने के लिए अपना समर्थन दोहराया। दोनों पक्षों ने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।