भारत और यूरोपीय संघ ने कल ब्रुसेल्स में आतंकवाद निरोध पर संयुक्त कार्य समूह की 15वीं बैठक आयोजित की। वार्ता की सह-अध्यक्षता यूरोपीय विदेश कार्रवाई सेवा में सुरक्षा और रक्षा नीति निदेशक मैसीज स्टेडजेक और विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (आतंकवाद निरोध) केडी देवल ने की।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। यूरोपीय संघ ने निर्दोष नागरिकों की हत्या पर संवेदना दोहराई।
दोनों पक्षों ने सीमा पार आतंकवाद सहित सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद की कड़ी निंदा की। इस बात पर सहमत हुए कि आतंकवाद एक वैश्विक घटना है और इसके लिए निरंतर और व्यापक तरीके से ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है।
दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र, वैश्विक आतंकवाद निरोधक मंच और एफएटीएफ जैसे बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग के महत्व पर बल दिया। वार्ता ने घरेलू, क्षेत्रीय और वैश्विक खतरों के आकलन पर व्यापक आदान-प्रदान को सुगम बनाया।