भारत और ब्रुनेई ने आज हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और नियम आधारित व्यवस्था बनाए रखने के प्रति साझा प्रतिबद्धता दोहरायी। नई दिल्ली में रक्षा सहयोग के बारे पर संयुक्त कार्यदल की पहली बैठक में, दोनों पक्षों ने रक्षा भागीदारी के क्षेत्र में बढ़ती रफ़्तार का स्वागत किया और संयुक्त कार्यदल व्यवस्था के तहत सहयोग के लिए एक संस्थागत रोडमैप लागू करने पर सहमति जताई।
बैठक में दोनों देशों की सेनाओं के बीच आदान-प्रदान और संयुक्त प्रशिक्षण, समुद्री सुरक्षा सहयोग और मानवीय सहायता जैसे विषयों पर ध्यान केन्द्रित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता संयुक्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद और ब्रुनेई के उप-स्थायी सचिव पोह कुई चून ने संयुक्त रूप से की।